बिक गया अमेरिका का सबसे छोटा शहर बूफोर्ड बिक गया अमेरिका का सबसे छोटा शहर बूफोर्ड


अमरीका के सबसे छोटे कहे जाने वाले शहर बूफोर्ड की नौ लाख डॉलर में नीलामी कर दी गई। बूफोर्ड शहर दस एकड़ में फैला है जिसमें एक मोबाइल टावर भी है। वियतनाम के दो अज्ञात खरीददारों ने विजयी नीलामी बोली लगाई थी।

व्योमिंग राज्य में स्थित इस शहर में एक स्कूल, जनरल स्टोर, एक पेट्रोल पंप के साथ ही तीन बेडरूम का एक घर भी है जिसमें एक केबिन भी है।

बूफोर्ड के पूर्व मालिक डॉन सैमन्स ने नीलामी की बोली एक लाख डॉलर से शुरू की। वो अनाधिकृत तौर पर शहर के मेयर का पद संभाल रहे थे, हालांकि वो अब कुछ और करना चाहते है।

साठ वर्षीय सैमन्स शहर में साल 1980 से रह रहें है। बूफोर्ड से उनके पुत्र के चले जाने के बाद सैमन्स शहर के अकेले नागरिक रह गए।

व्योमिंग की राजधानी लारामी और चेने के मध्य में स्थित बूफोर्ड समुद्र तल से आठ हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है। शहर का अपना अलग पिन कोड भी है। शहर दस एकड़ में फैला है जिसमें एक मोबाइल टावर भी है।

बूफोर्ड शहर का निर्माण राज्यकीय सड़क इंटरस्टेट 80 बनाते वक्त किया गया था। एक समय ऐसा था जब इस शहर की जनसंख्या दो हजार के करीब थी।
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...