The Least Populated Countries in The World


10 - Dominica 72,500

Dominica, (French: Dominique) officially the Commonwealth of Dominica, is an island nation in the Caribbean Sea. To the north-northwest lies Guadeloupe, to the southeast Martinique. Its size is 754 square kilometres (291 sq mi) and the highest point in the country is Morne Diablotins, which has an elevation of 1,447 metres (4,750 ft). The Commonwealth of Dominica has an estimated population of 72,500. The capital is Roseau.

Little Princes






जेबकतरा भाई


बस से उतरकर जेब में हाथ डाला। मैं चौंक पड़ा। जेब कट चुकी थी। जेब में था भी क्या? कुल नौ रुपए और एक खत, जो मैंने माँ को लिखा था कि—मेरी नौकरी छूट गई है; अभी पैसे नहीं भेज पाऊँगा…। तीन दिनों से वह पोस्टकार्ड जेब में पड़ा था। पोस्ट करने को मन ही नहीं कर रहा था।नौ रुपए जा चुके थे। यूँ नौ रुपए कोई बड़ी रकम नहीं थी, लेकिन जिसकी नौकरी छूट चुकी हो, उसके लिए नौ रुपए नौ सौ से कम नहीं होते।कुछ दिन गुजरे। माँ का खत मिला। पढ़ने से पूर्व मैं सहम गया। जरूर पैसे भेजने को लिखा होगा।…लेकिन, खत पढ़कर मैं हैरान रह गया। माँ ने लिखा था—“बेटा, तेरा पचास रुपए का भेजा हुआ मनीआर्डर मिल गया है। तू कितना अच्छा है रे!…पैसे भेजने में कभी लापरवाही नहीं बरतता।”

मैं इसी उधेड़-बुन में लग गया कि आखिर माँ को मनीआर्डर किसने भेजा होगा?कुछ दिन बाद, एक और पत्र मिला। चंद लाइनें थीं—आड़ी-तिरछी। बड़ी मुश्किल से खत पढ़ पाया। लिखा था—“भाई, नौ रुपए तुम्हारे और इकतालीस रुपए अपनी ओर से मिलाकर मैंने तुम्हारी माँ को मनीआर्डर भेज दिया है। फिकर न करना।… माँ तो सबकी एक-जैसी होती है न। वह क्यों भूखी रहे?…

तुम्हारा— जेबकतरा भाई

Rainbow Eucalyptus–The Most Colorful Tree on Earth


These trees may look like they've been painted on, but these colors are all natural. This peculiar tree is called Eucalyptus deglupta, commonly known as the Rainbow Eucalyptus, and also known as the Mindanao Gum, or the Rainbow Gum. The multi-coloured streaks on its trunk comes from patches of outer bark that are shed annually at different times, showing the bright-green inner bark. This then darkens and matures to give blue, purple, orange and then maroon tones.
Eucalyptus deglupta is the only Eucalyptus species found naturally in the Northern Hemisphere. It grows naturally in New Britain, New Guinea, Ceram, Sulawesi and Mindanao. Now, this tree is cultivated widely around the world, mainly for pulpwood used in making paper, and also for ornamental purposes.
rainbow-eucalyptus-8

123

------------------------------
------------------------------ Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...